गाँव चले हम...
नाकाम तो वैसे
हम थे ही नहीं
लेकिन मुकाम
मानो दूर है कहीं
हम थे ही नहीं
लेकिन मुकाम
मानो दूर है कहीं
शिक्षा से होगा
असरदार कुछ तो
लेकिन कक्षाए खाली
बच्चे खदान में है कहीं
असरदार कुछ तो
लेकिन कक्षाए खाली
बच्चे खदान में है कहीं
मिट्टी का दामन
वैसे हम छोड़ते नहीं
लेकिन इंसान की हालत
रुला ना दे कही
वैसे हम छोड़ते नहीं
लेकिन इंसान की हालत
रुला ना दे कही
मेरे गाँव की ममता
शहरों में दिखती नहीं
बंद दरवाजे बंगलो के
इंसानियत मजबूर है कहीं
शहरों में दिखती नहीं
बंद दरवाजे बंगलो के
इंसानियत मजबूर है कहीं
मिठास में जिए हरपल
दुःख की गुंजाइश नही
गाँव चले है हम
शायद जिंदगी मिलेगी वही
दुःख की गुंजाइश नही
गाँव चले है हम
शायद जिंदगी मिलेगी वही
-राजू ठोकळ
©www.rajuthokal.com
©www.rajuthokal.com
16.11.2014
0 comments :
Post a Comment